पुलिसकर्मियों को समय से पदोन्नति दें और ‘ई-पेंशन’ से जोड़ें : आदित्यनाथ

पुलिसकर्मियों को समय से पदोन्नति दें और 'ई-पेंशन' से जोड़ें : आदित्यनाथ

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 12:00 AM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 12:00 AM IST

लखनऊ, चार अक्‍टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को वरिष्‍ठ अधिकारियों को पुलिसकर्मियों को ‘ई-पेंशन’ से जोड़ने का निर्देश देते हुए कहा कि हर पुलिसकर्मी को समय पर पदोन्नति मिलनी चाहिए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हाल में रेल की पटरियों पर अवरोधक मिलने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए कहा कि ये घटनाएं चिंताजनक हैं।

उन्होंने अधिकारियों को खुफिया तंत्र को विकसित करने के साथ ही समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिये।

शुक्रवार शाम को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री ने अपर पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ हुई एक विशेष बैठक में पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

बयान के अनुसार योगी ने जोर देकर कहा कि पुलिसकर्मियों को योग्यता और प्रतिभा के अनुरूप पदोन्नति दी जाए और सेवानिवृत्ति के समय देनदारी का भुगतान समय से हो।

मुख्यमंत्री ने अति विशिष्ट श्रेणी के लोगों (वीआईपी) की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल का नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश के साथ यह भी कहा कि इनकी तैनाती में युवाओं को वरीयता दें और वीआईपी सुरक्षा में लगे जवानों के आदर्श आचरण के लिए भी काउंसलिंग कराई जानी चाहिए।

भाषा आनन्द जोहेब

जोहेब