पेड़ से लटका मिला युवती का शव

पेड़ से लटका मिला युवती का शव

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 02:49 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 02:49 PM IST

बलिया (उप्र), 23 मार्च (भाषा) बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में रविवार सुबह 20 वर्षीय एक युवती का शव पेड़ से लटकता पाये जाने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सरया गुलाब राय गांव में एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ है तथा बाद में उसकी पहचान पूजा चौहान (20) के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि पूजा के हाथ पीछे से बंधे हुए थे और पैर जमीन से करीब छह फुट ऊपर थे।

सिंह के मुताबिक पूजा के माता-पिता दो दिन पहले उसे घर में अकेला छोड़कर लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान चले गए थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच के लिए पुलिस की चार टीम बनाई गई हैं।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल राजकुमार

राजकुमार