पीलीभीत। Premi Ne Premika Ko Diya Dhoka : उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के अमरिया क्षेत्र में प्रेमी की ‘बेवफाई’ से आहत होकर कथित रूप से जहरीला पदार्थ निगलने वाली युवती की बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमरिया कस्बे की निवासी एक युवती ने बुधवार शाम जहर खा लिया और फिर वह थाने पहुंच गयी थी।
उन्होंने बताया कि हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में बरेली रेफर किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, वहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस बीच, युवती के परिजनों ने दावा किया कि पीड़िता ने करीब आठ माह पूर्व अमरिया थाने में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था और करीब तीन माह पहले पुलिस ने विवेचना के बाद युवक को निर्दोष मानते हुए अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी थी।
परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि अगर पुलिस ने उस समय निष्पक्षता से काम किया होता तो शायद उसने यह कदम नहीं उठाया होता। पुलिस के एक अधिकारी गुरुवार को बताया कि महिला ने पुलिस को बताया कि उसने जहर खा लिया क्योंकि वह अपने प्रेमी के धोखे और हाल ही में उसकी दूसरी महिला से शादी से आहत थी।