मुजफ्फरनगर : boyfriend killed girlfriend : मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र में कथित रूप से शादी से इनकार करने पर 14 साल की एक लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने रिपोर्ट के हवाले से सोमवार को बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में सोनू बंजारा नामक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली प्रियांशी (14) नामक किशोरी की रविवार को गला दबाकर हत्या कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि प्रियांशी पिछले शनिवार से लापता थी। रविवार को उसका शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया। लड़की के पिता का आरोप है कि सोनू उसकी बेटी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, मगर उसने इस विवाह से इंकार कर दिया था। इसके बाद सोनू ने लड़की के परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
हेड कांस्टेबल पर रिश्वत के नोट बदलने का आरोप, अदालत…
10 hours ago