बिजनौर (उप्र) छह जनवरी (भाषा) बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र में 60 साल के व्यक्ति ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भरत कुमार ने बताया कि थाना नगीना के अंतर्गत एक मोहल्ले में एक महिला सोमवार को अपनी दस वर्षीय बेटी को घर में अकेला छोड़कर बढ़ापुर दवा लेने गई थी, तभी पड़ोस में रहने वाला 60 वर्षीय ओमप्रकाश उसके घर में घुस गया और बच्ची को अमरूद खिलाने का लालच देकर उसे एक गन्ने के खेत में ले गया।
सीओ ने बताया कि ओमप्रकाश ने खेत में बालिका से दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि बालिका की चीख सुनकर पास के खेत में काम कर रहीं दो महिलाओं ने आरोपी को पकड़ लिया और इसी दौरान सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई तथा आरोपी को हिरासत में ले लिया।
कुमार ने बताया पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान