गाजियाबाद: 20 year old girl found died : बीस वर्षीय एक युवती बृहस्पतिवार को अपने घर में मृत पाई गई और उसकी बहन ने आरोप लगाया कि उसके (युवती के) प्रेम संबंधों से नाराज परिवार वालों ने गला घोंटकर हत्या की है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतका के दोनों भाइयों और मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : तुलसी विवाह पर इन राशियों को होगा शानदार लाभ, छप्पर फाड़ कर बरसेगा धन
पुलिस अधीक्षक (सदर) निपुन अग्रवाल ने बताया कि युवती का नाम गुलफशान हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि कल रात उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ के बाद, गुलफशान के दोनों भाइयों तौहीद (25) और मोहिद (26) तथा उसकी मां शमशादी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि तौहीद और शमशादी ने गुलफशान के हाथ-पैर पकड़े और मोहिद ने तकिया उसके मुंह पर रखा कर दबाया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की बहन ने पुलिस को सूचना दी थी कि गुलफशान की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या की गई, क्योंकि परिजन उसके प्रेम संबंधों से नाराज थे।
Read More : रेड गाउन में नोरा ने बिखेरा जलवा, काले तिल ने लूटा सबका दिल…
उसने कहा कि, उसने और उसके बीमार पिता ने ऐसा नहीं करने का अनुरोध भी किया, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने तौहीद, मोहिद और शमशादी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।