girl found in such condition, sister made allegation on brothers

घर में इस हालत में मिली युवती, बहन ने दोनों भाइयों पर लगाया ऐसा आरोप

sister made allegation on brothers : घर में इस हालत में मिली युवती, बहन ने दोनों भाइयों पर लगाया ऐसा आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: November 4, 2022 6:07 am IST

गाजियाबाद: 20 year old girl found died : बीस वर्षीय एक युवती बृहस्पतिवार को अपने घर में मृत पाई गई और उसकी बहन ने आरोप लगाया कि उसके (युवती के) प्रेम संबंधों से नाराज परिवार वालों ने गला घोंटकर हत्या की है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतका के दोनों भाइयों और मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : तुलसी विवाह पर इन राशियों को होगा शानदार लाभ, छप्पर फाड़ कर बरसेगा धन

पुलिस अधीक्षक (सदर) निपुन अग्रवाल ने बताया कि युवती का नाम गुलफशान हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि कल रात उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ के बाद, गुलफशान के दोनों भाइयों तौहीद (25) और मोहिद (26) तथा उसकी मां शमशादी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Read More : ‘…हर स्कुल में उर्दू शिक्षक बहाल करने की मंशा’, PM मोदी पर वार का नीतीश को बीजेपी का करारा जवाब

पुलिस ने कहा, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि तौहीद और शमशादी ने गुलफशान के हाथ-पैर पकड़े और मोहिद ने तकिया उसके मुंह पर रखा कर दबाया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की बहन ने पुलिस को सूचना दी थी कि गुलफशान की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या की गई, क्योंकि परिजन उसके प्रेम संबंधों से नाराज थे।

Read More : रेड गाउन में नोरा ने बिखेरा जलवा, काले तिल ने लूटा सबका दिल…

उसने कहा कि, उसने और उसके बीमार पिता ने ऐसा नहीं करने का अनुरोध भी किया, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने तौहीद, मोहिद और शमशादी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers