बरेली में झोपड़ी में आग लगने से बच्ची की मौत

बरेली में झोपड़ी में आग लगने से बच्ची की मौत

बरेली में झोपड़ी में आग लगने से बच्ची की मौत
Modified Date: April 23, 2025 / 07:30 pm IST
Published Date: April 23, 2025 7:30 pm IST

बरेली (उप्र)23 अप्रैल (भाषा) ज़िले के उतरसिया महोलिया गांव में दो झोपड़ियों में बुधवार को आग लगने से चार साल की बच्ची की जल कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बहेड़ी की उप जिलाधिकारी (एसएडीएम) रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने से दोनों झोपड़ियो में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

उन्होंने बताया कि दिलशाद की झोपड़ी में लगभग चार वर्ष की बच्ची की जलकर मृत्यु हो गई।

 ⁠

एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया है।

उनके मुताबिक, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में