Ghaziabad Honey Trap Case: गाजियाबाद। देश में इन दिनों युवाओं को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग के मामले लगातार बढ़ा रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से सामने आया है। जहां टिंडर एप के जरिए युवक को फंसाया और रेस्तरां में बुलाया उसके बाद उसे जाल में फंसा लिया गया।
हनी ट्रैप में फंसा छात्र
पीड़ित ग्रेटर नोएडा निवासी जीएल बजाज का एक छात्र बताया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि, टिंडर एप से परिचित हुई युवती ने आरडीसी में सोमवार को गौर मॉल के सामने कैफे में मिलने बुलाया। कैफे स्टाफ ने युवक को थोड़े से खाने का 38 हजार रुपये का बिल थमा दिया। पीडित ने इसकी शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फर्जी बिल का विरोध करने पर बनाया बंधक
युवक ने फर्जी बिल का विरोध किया तो उन्हें स्टाफ ने कमरे में बंधक बना लिया। पीड़ित ने मदद के लिए दोस्तों को बुलाया। रेस्तरां के बिल पर सात हजार रुपये देने में सहमति बनी उसके बाद दोस्तों ने बिल चुकाकर युवक को छुड़ाया और फिर पुलिस से की मामले की शिकायत। बता दें कि, कविनगर पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई है। युवक की आपबीती सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खबर उप्र संभल पोस्टर
1 hour agoउप्र : हिंडन नदी में ट्रक गिरने से दो लोगों…
1 hour ago