गाजियाबाद। jameen ke andar se nikla shivling : एक ओर देश की निगाहें संभल पर बनी हुई हैं जहां लगातार खुदाई का काम चल रहा है। ऐसे में अब राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के एक गांव में जमीन के अंदर से शिवलिंग निकलने का नया मामला सामने आया है। जिसको देखने के लिए लोगों का तांता लगने लगा। जमीन से शिवलिंग को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसके बाद उस शिवलिंग को एक मंदिर में स्थापित कर दिया है।
बता दें कि मसूरी थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के खेत में शनिवार सुबह भारी बारिश के कारण मिट्टी धंस गई, जिससे कई फीट गहरा गड्ढा बन गया। जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि गड्ढे में शिवलिंग है। जमीन से शिवलिंग निकलने की खबर गांव में आग की तरह तेजी से फैल गई। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। इसके बाद सर्वसम्मति से शिवलिंग को गड्ढे से बाहर निकालकर गांव के मंदिर में स्थापित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, मुबारिकपुर गांव निवासी करन सिंह के खेत में गेहूं की फसल खड़ी है। शनिवार सुबह करन सिंह और कुछ ग्रामीण जब खेत पर पहुंचे तो देखा कि भारी बारिश के कारण एक स्थान पर जमीन कई फीट धंस गई है। ग्रामीणों ने जमीन धंसने के कारण बने गड्ढे में देखा तो उन्हें वहां शिवलिंग दिखाई दिया।
जमीन से शिवलिंग निकलने की बात गांव में आग की तरह तेजी से फैल गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रमीणों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिर शिवलिंग को बाहर निकलवाया गया और सभी की सहमति से उसे गांव के मंदिर में स्थापित किया गया। खेत मालिक करण सिंह का कहना है कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्रकट हुआ है, वह उस स्थान पर मंदिर बनाएंगे और शिवलिंग को वहीं पर स्थापित करेंगे।