All schools in Ghaziabad will be closed from 29 July to 2 August due to Kanwar Yatra

School Closed Latest News : 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल, प्रशासन ने जारी किया आदेश, जानें वजह..

School Closed Latest News : 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल, प्रशासन ने जारी किया आदेश, जानें वजह..

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2024 / 09:10 PM IST
,
Published Date: July 26, 2024 9:10 pm IST

गाजियाबाद। School Closed Latest News : सावन का माह चल रहा है। कई तीर्थस्थलों में कांवड़ियों का जमावड़ा लग रहा है। वहीं इस बीच, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 29 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने यह आदेश जारी किया है। जिले में पहले ही 22 अगस्त से यातायात विभाग ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया था।

read more : College Sharab Party Video : कॉलेज में चल रही थी शराब पार्टी, प्रिंसिपल ने स्टाफ के साथ लगाए देसी ठुमके, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों के दिए ये निर्देश

School Closed Latest News : जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि जनपद गाजियाबाद के विद्यालयों में बच्चों, बसों के आवागमन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित सभी स्कूल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी की तरफ से यह पत्र सभी स्कूलों को भेजा जा चुका है।

 

जिला विद्यालय निरीक्षक ने सूचना जारी करते हुए निर्देश दिया है कि यह आदेश सभी स्कूलों तथा शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा, चाहे वे किसी भी बोर्ड के हों। सीबीएसई, आईसीएसई, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं मदरसा, संस्कृत बोर्ड के प्राचार्यों, प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों को उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

 

उल्लेखनीय है कि पुलिस कमिश्नरेट ने कांवड़ मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। श्रावण मास 22 जुलाई से प्रारंभ होने तथा मुख्य जलाभिषेक शिवरात्रि 2 अगस्त को होने के कारण गाजियाबाद सीमा से होकर बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों और जनपदों में जाते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers