गाजियाबाद, (उप्र) 12 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के ट्रोनिका सिटी थाना इलाक़े में एक नाबालिग किशोरी के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
लोनी क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सूर्यबली मौर्य ने शनिवार को बताया कि मामले के मुख्य आरोपी चांद को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो किशोर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले का चौथा आरोपी फ़रार हो गया है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है।
एसीपी ने घटना के संदर्भ में बताया कि 16 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ उसके ‘बॉय फ्रेंड’ और तीन अन्य आरोपियों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीड़ित किशोरी ने ट्रॉनिका सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि वह सादिकपुर निवासी चांद नामक युवक को पिछले डेढ़ साल से जानती थी, चांद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।
एसीपी मौर्य ने बताया कि गत सात अक्टूबर को पीड़िता को चांद ने अपने दोस्त के कार्यालय में बुलाया, जहां चांद ने उसके साथ कथित बलात्कार किया, उसके अलावा तीन अन्य लोगों ने भी कथित रूप से बारी-बारी से पीड़िता के साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर वह अपने यौन शोषण के बारे में किसी के सामने खुलासा करेगी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
मौर्य ने बताया कि पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और 10 अक्टूबर को ट्रोनिका सिटी पुलिस थाना पहुंची और तहरीर दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (2) (18 साल से कम उम्र की किशोरी से सामूहिक बलात्कार) और पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
पुलिस ने मामले में आज तीन आरोपियों को पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)