गाजियाबाद: UP Crime गाजियाबाद के अंकुर विहार इलाक़े में स्थित एक मदरसे के मौलवी को 13 वर्षीय छात्र के साथ कथित तौर पर कुकर्म करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (अंकुर विहार) भाष्कर वर्मा ने बताया कि मौलवी की पहचान साकिब के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है। उसे पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ़्तार किया गया।
UP Crime एसीपी ने कहा, ‘‘पुलिस ने मौलवी को 13 वर्षीय छात्र के साथ कुकर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो पिछले कई महीनों से पढ़ाई के लिए मदरसे में रह रहा था।’’ उन्होंने बताया, ‘‘छात्र के पिता ने मंगलवार को एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मौलवी ने छात्र को अपने कमरे में अपने साथ सोने के लिए मजबूर किया। मौलवी ने लड़के को उसकी गतिविधियों के बारे में किसी और को बताने पर मारपीट की धमकी भी दी थी।’’
Read More : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के चाचा चैन सिंह चौहान का निधन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अधिकारी ने कहा, सोमवार को, पीड़ित लड़का किसी तरह अपने पिता को अपनी आपबीती बताने में कामयाब रहा, जिन्होंने पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज किया गया, जिससे मौलवी की गिरफ्तारी हुई।
Follow us on your favorite platform: