गाजियाबाद, 11 दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद बार एसोसिएशन के वकीलों ने जिला न्यायाधीश और न्यायिक अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद एक माह से अधिक समय से जारी अपना आंदोलन बुधवार को वापस ले लिया।
गाजियाबाद के राज नगर इलाके में स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय के एक कक्ष में वकील अग्रिम जमानत के मामले में न्यायाधीश के प्रति असहमति जताते हुए उनके खिलाफ नारे लगा रहे थे। तभी न्यायाधीश ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए थे, जिसके बाद अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई हुई थी।
इस घटना के विरोध में बार के वकील चार नवंबर से न्यायिक कार्य का बहिष्कार किए हुए थे।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने एक बयान में कहा कि वकील 12 दिसंबर से काम पर लौट आएंगे।
शर्मा ने कहा, ‘‘हमने जिला न्यायाधीश और न्यायिक अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने 29 अक्टूबर की घटना पर खेद जताया और बार तथा बेंच की गरिमा बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।’’
भाषा सं सलीम खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)