गाजियाबाद (उप्र), एक नवंबर (भाषा) गाजियाबाद जिले की विजय नगर पुलिस ने एक कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) समेत 20 लोगों के खिलाफ निवेशकों से 60 लाख रुपये से अधिक की कथित रूप से धोखाधड़ी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने गुजरात के धोलेरा स्मार्ट सिटी में एक परियोजना में निवेश पर आकर्षक ‘रिटर्न’ का वादा किया था। ज्ञानेश राजा नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उन्हें ‘नेक्सा एवरग्रीन’ कंपनी द्वारा एक परियोजना में निवेश करने के लिए लालच दिया गया था, जिसने धोलेरा में 1,800 बीघा जमीन अधिग्रहण करने का दावा किया था।
पुलिस ने बताया कि कंपनी ने संभावित निवेशकों को आकर्षित करने के लिए समाचार पत्रों में बड़े पैमाने पर विज्ञापन देकर प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए।
कोतवाली के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रितेश त्रिपाठी ने बताया कि ज्ञानेश राजा और एक अन्य शिकायतकर्ता सकल देव सिंह ने क्रमशः 59 लाख रुपये और 50,000 रुपये का निवेश किया लेकिन कुछ महीनों के बाद, कंपनी का ऐप बंद हो गया और कंपनी के अधिकारियों ने सवालों का जवाब देना बंद कर दिया।
एसीपी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
8 hours ago