गाजियाबाद (उप्र), 27 मार्च (भाषा) गाजियाबाद में आभूषण की एक दुकान में चोरी समेत एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित एक कुख्यात अपराधी को बृहस्पतिवार तड़के इंदिरापुरम इलाके में हिंडन नदी बैराज के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि नियमित जांच कर रही पुलिस टीम ने तेज रफ्तार कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार डिवाइडर से टकरा गई, खुद को घिरा पाकर कार चालक ने पुलिस दल पर गोलियां चलायीं इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और बदमाश के दायें पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि बदमाश की पहचान अनिल सक्सेना (47) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसने कुबूल किया है कि 21-22 मार्च की रात को उसने अपने तीन साथियों की मदद से वसुंधरा इलाके में स्थित एक आभूषण की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की थी।
श्रीवास्तव ने बताया कि उसकी गाड़ी की तलाशी लेने पर डैशबोर्ड में छिपाए गए सोने-चांदी के आभूषण और एक देसी पिस्तौल बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि सक्सेना का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ कई पुलिस थानों में लूट, डकैती और हत्या के प्रयास के आरोप में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
भाषा सं. सलीम शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)