गाजियाबाद: तंदूर में सेंकने से पहले रोटी पर थूकने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

गाजियाबाद: तंदूर में सेंकने से पहले रोटी पर थूकने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 08:40 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 08:40 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) जिले की खोड़ा पुलिस ने तंदूर में रोटी सेंकने से पहले उस पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो का संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें वह तंदूर में डालने से पहले रोटी पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह भोजनालय लोधी चौक पुलिस चौकी के पास स्थित है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान इरफान (20) मूल निवासी नई बस्ती, धामपुर, जिला-बिजनौर के रूप में हुई है, जो रोटी बनाते समय पहले उस पर थूकता था फिर उसे तंदूर में डालता था। खोड़ा पुलिस ने होटल पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा नमूना एकत्र किया गया है।

एसीपी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी इरफान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष