गाजियाबाद (उप्र), नौ दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सोमवार को अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अर्जुन (28) के रूप में हुई है जो मूलरूप से बुलंदशहर जिले के एक गांव का निवासी था।
उसने बताया कि कुछ दिन पहले पत्नी से विवाद के बाद वह गाजियाबाद में अकेला रह रहा था और अपनी ई-रिक्शा चलाता था।
क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस थाने की प्रभारी प्रीति गर्ग ने बताया कि परिवार के सदस्यों को फोन पर सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गर्ग ने बताया कि अभी तक पुलिस को अर्जुन के माता-पिता की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।
भाषा सं सलीम खारी
खारी