उप्र : गाजियाबाद की पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत

उप्र : गाजियाबाद की पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत

उप्र : गाजियाबाद की पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत
Modified Date: March 28, 2025 / 03:53 pm IST
Published Date: March 28, 2025 3:53 pm IST

(तस्वीरों सहित)

गाजियाबाद (उप्र), 28 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में एक पेपर मिल में शुक्रवार सुबह बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे की है जब मजदूर मिल में काम कर रहे थे।

 ⁠

पुलिस के एक सूत्र ने बताया, ‘‘अचानक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिससे तीनों मजदूर उछलकर 50 फीट दूर जा गिरे।’’

सूत्र ने बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी और उनके शव क्षत-विक्षत हो गये।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि मृतकों की पहचान भोजपुर गांव निवासी योगेंद्र कुमार (48), कृष्णा नगर मोदीनगर निवासी अनुज सिंह (27) और जेवर ग्रेटर नोएडा निवासी अवधेश कुमार (21) के रूप में हुई है। उनके अनुसार, एक मजदूर लकी को हल्की चोटें आई हैं।

उन्होंने बताया कि फैक्टरी मालिक अवनीश मोदीनगर में रहते हैं और फैक्टरी में लेमिनेशन पेपर बनाया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मृतक मजदूरों के परिजन मौके पर पहुंच गये हैं और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।’’

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मिल में कुल 16 मजदूर कार्यरत हैं, लेकिन आज घटना के समय सिर्फ चार मजदूर ही ड्यूटी पर मौजूद थे।

एसीपी के अनुसार, मृतक मजदूरों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।

राय ने कहा कि मृतक मजदूरों के परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्‍द

सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में