नई दिल्ली। Gas cylinder will be available for free उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 21 में सें 20 प्रस्तावों पर मंजूरी मिली है।
मिर्जापुर-सोनभद्र में बनेगा SC-ST संग्रहालय।
आगरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, बनारस, मथुरा, लखनऊ में बनेंगे नए थाने।
रामपुर में स्कूल के नाम पर लीज़ पर दी गई भवन व 41 हजार 181 वर्ग फीट जमीन ली गई वापस।
रामपुर में मौलाना जौहर अली ट्रस्ट से वापस ली गई भूमि।
मुरादाबाद, देवीपाटन, विंध्याचल मंडल में बनेगा नया विश्विद्यालय।
PM उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को दीपावली पर मिलेगा निशुल्क सिलेंडर।
योगी कैबिनेट में नई शीरा नीति को मिली मंजूरी।
कुशीनगर में 228 करोड़ की लागत से जेल के प्रस्ताव को मिली मंजूरी।
PPP मॉडल पर संचालित किए जाएंगे राजकीय पॉलिटेक्निक और औधोगिक संस्थान।
EOW में राज्य विशेष अनुसंधान दल के विलय को मिली मंजूरी।
CBCID में विशेष अनुसंधान शाखा कॉपरेटिव के विलय की मिली मंजूरी।
UP 112 आपातकालीन सेवा को आगामी 3 वर्ष के लिए आगे बढ़ाया गया।
UP-112 में सुधार कर 13 मिनट किया गया आपातकालीन सेवा का रिस्पांस।