बागपत में मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार

बागपत में मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 01:11 PM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 01:11 PM IST

बागपत (उप्र), 10 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश हर्ष जोगी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीता सिंह ने मंगलवार को बताया कि चांदीनगर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, विशेष कार्य बल और सर्विलांस प्रकोष्ठ के संयुक्त दल ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश हर्ष जोगी को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जोगी ने पुलिस दल पर गोलियां चलायीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जोगी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक पिस्तौल, कारतूस तथा मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

सिंह ने बताया कि जोगी के खिलाफ बागपत जिले में हत्या तथा अन्य आरोपों में कुल तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें वह वांछित था।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि