लखनऊ: Adhikari ki Beti se Samuhik Dushkarm तमाम कोशिशों के बाद रेप और छेड़छाड़ का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दरिंदे युवती व नाबालिग को हवस का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। जहां एक सेवारत पीसीएस अधिकारी की 23 वर्षीय बेटी के साथ एसयूवी कार में सामूहिक दुष्कर्म किया गया है।
Adhikari ki Beti se Samuhik Dushkarm बताया जा रहा है कि घटना 5 दिसंबर की है। लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई। जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास हुई है। बताया जा रहा है कि यहां युवती अपने डिप्रेशन का इलाज करा रही थी। जहां उसकी जान पहचान KGMU के गेट पर चाय स्टॉल लगाने वाले सत्यम से हुई। पहचान के बाद युवती अक्सर उस चाय के स्टॉल पर जाती थी।
इस दौरान पीड़िता का फ़ोन चार्ज नहीं था। जिसके बाद उसने सत्यम से फोन चार्ज करने की बात कही। इसपर सत्यम ने युवती को पास खड़ी एंबुलेंस में मोबाइल चार्ज करने को बोला। युवती ने उसके कहने पर फोन एंबुलेंस में चार्जिंग पर लगा दिया और बाहर फोन चार्ज होने का इंतजार करने लगी।
इसी बीच सत्यम के दो साथियों असलम और सुहैल ने लड़की को जबरदस्ती एसयूपवी में बिठा लिया और बाराबंकी के सफेदाबाद की ओर चले गए। अधिकारी ने कहा, “वे खाना खरीदने के लिए एक रेस्तरां में रुके, जिसे उन्होंने उसे खाने के लिए मजबूर किया। जैसे ही कार आगे बढ़ी, सत्यम ने अपने साथियों के साथ उससे रेप किया और वीडियो भी बनाया।
नहर से नाबालिग लड़के का शव बरामद, हत्या की आशंका
9 hours agoभाजपा के झंडे के दुरुपयोग के खिलाफ पुलिस ने चलाया…
11 hours ago