Friend filled young man's private parts with air pressure machine

Brutality with laborers : युवक के साथ हैवानियत, दोस्त ने प्राइवेट पार्ट में प्रेशर मशीन से भर दी हवा, गुब्बारे की तरह फुल गया शरीर

युवक के साथ हैवानियत, दोस्त ने प्राइवेट पार्ट में प्रेशर मशीन से भर दी हवा, Friend filled young man's private parts with air pressure machine

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 02:02 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 2:02 pm IST

अलीगढ़: Brutality with laborers उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मामूली विवाद में एक युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर लगाकर हवा भर दी गई। इससे पूरा शरीर फूल गया और वो चीखने-चिल्लाने लगा। थोड़ी देर बाद उसकी पेट की नसें फट गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। मृतक आलमपुर का रहने वाला था। जो कंपनी में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। पूरा मामला अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके का है।

Read More : Chhatarpur News: जिले में भैंसों से भरा ट्रक पलटा, हादसे में 25 से ज्यादा भैंसों की मौत, मौके से ट्रक चालक फरार 

Brutality with laborers मिली जानकारी के अनुसार गांव एलमपुर गढ़िया के रहने वाले करीब 33 वर्षीय वीरपाल सिंह पुत्र राजपाल सिंह कंपनी में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। शुक्रवार रात्रि वीरपाल सिंह ने कंपनी में नाइट ड्यूटी की थी। शनिवार सुबह वीरपाल सिंह के घर वीरपाल की तबीयत खराब होने का फोन पहुंचा था और उनका शरीर फूला हुआ था। परिजन वीरपाल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई का कहना है कि उनके प्राइवेट पार्ट में किसी ने एयर प्रेशर डाल दिया था, जिसके चलते उनकी मौत हुई है। घटना के बाद रविवार को सीओ गभाना और थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की बात कही है।

Read More : RSS Authors Books Controversy: ‘….कॉलेजों में नफरत का पाठ पढ़ाया जाएगा’? RSS नेताओं की लिखी किताबें पढ़ाने पर बोले कांग्रेस के पूर्व विधायक, फिर वीडी शर्मा ने दिया ये जबाव 

वीरपाल के पिता की ओर से साथी कर्मचारी जीतू, फैक्‍ट्री स्वामी और अन्य वर्कर पर मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ गभाना रंजन शर्मा के अनुसार, फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers