किशोर की अपहरण के बाद हत्या के आरोप में दोस्त गिरफ्तार

किशोर की अपहरण के बाद हत्या के आरोप में दोस्त गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 07:45 PM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 07:45 PM IST

मेरठ (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) मेरठ जिले के कंकरखेड़ा क्षेत्र में 11वीं कक्षा के एक छात्र के अपहरण और हत्या के आरोप में उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड निवासी 11वीं कक्षा का 17 वर्षीय एक छात्र शनिवार को कोचिंग में पढ़ने के लिए घर से निकला था। सूत्रों ने बताया कि काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंचने पर उसके परिजन ने पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में शक होने पर छात्र के एक नाबालिग दोस्त को पकड़कर उससे पूछताछ की गयी। उन्होंने बताया कि छात्र के दास्त की निशानदेही पर पुलिस ने लापता छात्र का शव एक कॉलेज के नजदीक गढ़ मार्ग के पीछे एक नलकूप के पास से बरामद किया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा भी बरामद कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि साथ ही छात्र का स्कूटर, एक एटीएम कार्ड और 4400 रुपये नकद बरामद किये गये हैं।

कंकरखेड़ा के थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी ने हत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं. सलीम अमित

अमित