प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 21 फरवरी (भाषा) जिले थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या- प्रयागराज हाइवे पर स्थित चिलबिला चौराहे पर शुक्रवार को एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक फ्रांसीसी नागरिक मामूली रूप से घायल हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि फ्रांसीसी नागरिक प्रिपर (44 ) और चालक कार से अयोध्या राम मंदिर से दर्शन करके प्रयागराज हवाई अड्डा जा रहे थे, तभी चिलबिला चौराहे पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
उन्होंने बताया कि वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तत्काल पलटी हुई कार में से फ्रांसीसी नागरिक व कार चालक को बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी नागरिक को हल्की चोट आईं।
फ्रांसीसी नागरिक को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे वाहन से प्रयागराज हवाई अड्डे के लिए रवाना किया गया।
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब