उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस अधिकारी पर हमले करने के लिए प्रधान पति समेत चार लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस अधिकारी पर हमले करने के लिए प्रधान पति समेत चार लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 08:15 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 08:15 PM IST

बहराइच, चार अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक थाने में घुसकर प्रभारी निरीक्षक पर हमला करने के लिए ग्राम प्रधान के पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हमले में थाना प्रभारी की एक उंगली टूट गई, शारीरिक चोटें आईं और उनकी वर्दी भी फट गई।

पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार रात को उस समय हुई जब थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए कोढ़ी गांव के कई युवकों को बुलाया।

पुलिस ने बताया कि नईम नाम के एक व्यक्ति ने अजय, पिंटू और अन्य पर पैसे और मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाया था। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने मामला गढ़ा है।

विवाद की वास्तविक प्रकृति अभी भी स्पष्ट नहीं है।

पुलिस के अनुसार, घटना के दिन कोदही की महिला ग्राम प्रधान के पति मनीराम चौहान, प्रधान के देवर विक्रम चौहान, मोहित चौहान व सुरेंद्र चौहान ने अपने एक दर्जन अन्य अज्ञात साथियों सहित थाने में घुसकर पूछताछ के लिए लाए गये युवकों को छोड़ने की बात कही और ऐसा नहीं करने पर थाना प्रभारी के कक्ष में ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान अधिकारी को बुरी तरह पीटा गया, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने बताया, “ग्राम प्रधान के पति मनीराम चौहान, उनके देवर विक्रम चौहान, मोहित चौहान और सुरेंद्र चौहान समेत चार लोगों को शुक्रवार को हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।”

अधिकारी ने बताया, “घटना और उसके बाद की जांच के मद्देनजर एसएचओ का आचरण भी संदिग्ध पाया गया और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया तथा उनके खिलाफ आंतरिक जांच के आदेश भी दिए गए हैं।”

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र