हाथरस में कार पलट जाने से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत |

हाथरस में कार पलट जाने से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत

हाथरस में कार पलट जाने से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 1, 2024 / 09:44 PM IST
,
Published Date: November 1, 2024 9:44 pm IST

हाथरस (उप्र), एक नवंबर (भाषा) हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के पलट जाने से दो बच्‍चों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हाथरस के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चंदपा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हुआ और कार क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग बुलंदशहर जिले में दर्शन करने के बाद आगरा जा रहे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान निताई अग्रवाल (पांच), चेतन अग्रवाल (एक), सोनम अग्रवाल (40) और रूबी अग्रवाल (38) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं।

चंदपा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेश सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,‘‘ सारे हताहत एक ही परिवार के हैं। कार में आठ लोग सवार थे। वे सभी आगरा के रहने वाले थे। कार के ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। हादसा तब हुआ जब कार पलट गई।’’

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में फंसे लोगों को लोहे की रॉड से कार की छत और खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।

क्षेत्राधिकारी (सादाबाद) हिमांशु माथुर ने बताया कि सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए आगरा भेज दिया गया है।

एएसपी ने बताया कि घायलों में सौरभ अग्रवाल (40), गौरांग अग्रवाल (10), धन्वी अग्रवाल (14) और अनुज अग्रवाल (42) शामिल हैं।

थाना प्रभारी के मुताबिक मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

भाषा अरुणव आनन्द राजकुमार

राजकुमार

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers