Four People Died in a Wedding
मऊ: Four People Died in a Wedding शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब एक साथ चार लोगों की मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारी और प्रशासन के लोगों ने मामले की जांच कर रहे हैं और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Four People Died in a Wedding जानकारी के अनुसार, मामला उत्तर प्रदेश के मऊ में घोसी थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के घोसी रोडवेज के पास का है। दरअसल, यहां एक शादी समारोह का आयोजन हो रहा था। हल्दी की रस्म के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे। तभी अचानक बगल में खड़ी जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गया। जिसके नीचे बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे दब गए। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। इस हादसे में दबकर तीन महिला और एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जिले के आला अधिकारी और प्रशासन के लोग मौजूद रहे। राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि घोसी कस्बे में विवाह के हल्दी कार्यक्रम के दौरान एक पुरानी दीवार कुछ महिलाओं के ऊपर भरभरा कर गिर गई । जिसमें 20 महिलाएं और दो बच्चे दब गए। इसके बाद जेसीबी लगाकर तुरंत दबे लोगों को मलबा से बाहर हटाने का कार्य किया गया घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि घायलों को जिला अस्पताल, फातिमा अस्पताल और प्रकाश अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।