मुरादाबाद : Road Accident In Moradabad : देश भर से सड़क हादसों की ख़बरें लगातार सामने आती है। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Road Accident In Moradabad : मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाइवे पर हुआ है। यहां एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के रसूलपुर रेल फाटक के पास रविवार सुबह हुुए हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग हादसे की चपेट में आ गए।
Road Accident In Moradabad : वाहन में सवार एक ही परिवार के लोग देहरादून से मुरादाबाद जा रहे थे। मृतकों में तीन महिलाएं व एक पुरुष शामिल हैं। सभी मृतक देहरादून के है रहने वाले हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।