ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौत

ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौत

ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौत
Modified Date: January 28, 2025 / 05:24 pm IST
Published Date: January 28, 2025 5:24 pm IST

देवरिया (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) देवरिया जिले के महुआ डीह थाना अंतर्गत हेतिमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात चारों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कसया से हाटा की तरफ जा रहे थे और उसी दौरान एक ट्रक की चपेट में आने से चारों की मौके पर मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान नितेश (23), अतुल कुमार सिंह (24), पिंटू कुमार गौड़ (22) तथा अंकित गौड़ (24 ) के तौर पर हुई है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

चौधरी ने कहा कि इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है, तथा ट्रक का चालक फरार है जिसकी की तलाश की जा रही है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में