Amethi Murder Latest Update: गोलियों की बौछार से दहला पूरा प्रदेश, एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर इस नेता ने उठाया सवाल

Amethi Murder Latest Update: गोलियों की बौछार से दहला पूरा प्रदेश, एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर इस नेता ने उठाया सवाल

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 07:36 AM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 07:36 AM IST

अमेठी: Amethi Murder Latest Update उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। बदमाशों ने शिक्षक सुनील कुमार की दंपति और 2 बच्चों की को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हमले में शिक्षक, उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों की मौके ही मौत हो गई।

Read More: Rashifal : आज नवरात्रि का दूसरा दिन.. मां ब्रह्मचारिणी की इन राशियों पर बरसेगी कृपा, कष्टों से मिलेगा छुटकारा 

Amethi Murder Latest Update घटना के बाद खुद सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश सीएम ने दिया है। सीएम योगी ने कहा- दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Read More: Israel-Hezbollah War Update : इजरायल ने किया हिजबुल्लाह के लगभग 200 ठिकानों पर हमला.. गांवों को खाली करने की दी चेतावनी, कई लोगों के मारे जाने की खबर 

वहीं अब इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि ‘प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दें। बीजेपी सरकार में यूपी में जंगलराज गुंडाराज व्याप्त है।’

Read More: Road Accident: ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत से भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की दर्दनाक मौत, लाश देखकर निकली लोगों की चीख 

आपको बता दें कि शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराये के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35 वर्ष) अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ रहते थे। सुनील कुमार पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे। गुरुवार की शाम कुछ असलहाधारी लोग उनके आवास पर पहुंचे। बदमाशों ने सुनील कुमार को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो