अमेठी: Amethi Murder Latest Update उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। बदमाशों ने शिक्षक सुनील कुमार की दंपति और 2 बच्चों की को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हमले में शिक्षक, उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों की मौके ही मौत हो गई।
Amethi Murder Latest Update घटना के बाद खुद सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश सीएम ने दिया है। सीएम योगी ने कहा- दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
वहीं अब इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि ‘प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दें। बीजेपी सरकार में यूपी में जंगलराज गुंडाराज व्याप्त है।’
आपको बता दें कि शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराये के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35 वर्ष) अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ रहते थे। सुनील कुमार पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे। गुरुवार की शाम कुछ असलहाधारी लोग उनके आवास पर पहुंचे। बदमाशों ने सुनील कुमार को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
अमेठी में चार कत्ल एक साथ।
दो नौनिहाल हैं।
कानून व्यवस्था ध्वस्त।मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दें।
राजधानी लखनऊ में चार गैंगरेप एक महीने में।
बीजेपी सरकार में यूपी में जंगलराज गुंडाराज व्याप्त है।@myogiadityanath@AmitShah @narendramodi pic.twitter.com/aPyvoQv1Ri
— I.P. Singh (@IPSinghSp) October 3, 2024