अमेठी में एक परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या

अमेठी में एक परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 10:15 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 10:15 PM IST

अमेठी (उप्र), तीन अक्टूबर (भाषा) जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे के निकट बृहस्पतिवार को एक सरकारी स्कूल के शिक्षक, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सुनील (35) एक सरकारी शिक्षक थे, जो अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहते थे।

उन्होंने कहा कि इस वारदात में सुनील की पत्नी पूनम (32), बेटी दृष्टि (6) और एक साल की बेटी की भी मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि सुनील रायबरेली के मूल निवासी थे और पन्हौना के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे।

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब