हाथरस में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

हाथरस में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

हाथरस में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
Modified Date: February 14, 2025 / 11:02 am IST
Published Date: February 14, 2025 11:02 am IST

हाथरस (उप्र), 14 फरवरी (भाषा) हाथरस जिले में जरेरा गांव के पास एक कार के नहर में गिर जाने से दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात दुर्घटना उस समय हुई जब कार सवार लोग अलीगढ़ से एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद एटा जिले के जलेसर लौट रहे थे।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मृतकों में बबलू (45), उसके भाई की पत्नी पूनम (35), पूनम की बेटियां काव्या (3) और भूमि (1) शामिल हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका सिकंदरा राऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर संतोष शोभना

शोभना


लेखक के बारे में