लखनऊ में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, सात घायल

लखनऊ में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, सात घायल

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 01:11 AM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 01:11 AM IST

लखनऊ, 23 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंदिरा नहर के पास बृहस्पतिवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना बीबीडी थाना क्षेत्र में हुई।

पुलिस ने बताया कि एक एसयूवी कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी और फिर एक वैन उसमें जा घुसी।

पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में वैन में सवार तीन और एसयूवी कार में सवार एक व्यक्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान शहजाद (40), किरण यादव (38), कुंदन (20) और हिमांशु (17) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि घायलों को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल