बरेली गौशाला में चार मवेशियों की मौत, अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

बरेली गौशाला में चार मवेशियों की मौत, अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 03:54 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 03:54 PM IST

बरेली (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) जिले के अंतपुर ग्राम पंचायत की भोजपुर मड़ी गौशाला में भीषण ठंड और कुप्रबंधन के कारण चार मवेशियों की मौत हो गई जिसके बाद अधिकारियों ने ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और गौशाला के एक कर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस मामले में पंचायत सचिव शशि शेखर को भी निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मवेशियों की मौत हो गई थी जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) रवींद्र कुमार ने गौशाला स्थल का दौरा किया और वहां काफी अनियमितताएं पाईं।

उनके आदेश पर कार्रवाई करते हुए जांच की गई और निष्कर्षों के आधार पर पंचायत सचिव शशि शेखर को निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि खंड विकास अधिकारी अनुज कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम 1955 के तहत ग्राम प्रधान विनीता, सचिव और गौशाला के कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

भीषण ठंड के कारण मवेशियों में बीमारियों के खतरे को लेकर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने चिंता जताई।

उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि आश्रय गृहों में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए उचित व्यवस्थाएं हैं या नहीं।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ओपी वर्मा ने पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के आधार पर पुष्टि की कि दो दिनों के भीतर ठंड के कारण चार गायों की मौत हो गई।

भाषा सं जफर नरेश

नरेश