बरेली (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्वाचन क्षेत्र आंवला में भोजपुर मढ़ी गांव की एक गौशाला में चार गौवंश कथित तौर पर मृत पाए गए। इस मामले में जिलाधिकारी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
मृत पशुओं की खबर फैलते ही मंगलवार देर रात बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने गौशाला पहुंचकर हंगामा किया।
जिलाधिकारी रवींन्द्र कुमार ने बुधवार को विकास खण्ड मझगवां के भोजपुर मढ़ी गांव में स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण कर गौवंशों को ठंड से बचाव हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में पर्याप्त शीतकालीन व्यवस्थाएं न होने, अत्यधिक गंदगी पाए जाने, हरा चारा न उपलब्ध होने और रजिस्टर में अंकित एवं मौके पर उपलब्ध पशुओं की संख्या में भिन्नता होने आदि पर अत्यधिक नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव और अन्य उत्तरदायी अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच का निर्देश दिया।
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते गौशाला में पशुओं की दुर्दशा हो रही है। हिंदू संगठनों के नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह इलाका पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का निर्वाचन क्षेत्र है, लेकिन गौशालाओं की स्थिति बेहद खराब है।
भाषा राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार