हरदोईः UP News उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के बयान को लेकर बीजेपी बेहद आक्रामक नजर आ रही है। शनिवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पुतला फूंका। लेकिन पुलिस ने अखिलेश यादव का पुतला नहीं फूंकने दिया। इस दौरान भाजपाईयों ने पुलिस से उलझ बैठे। पुतला फूंकने एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने बोरी में पेट्रोल लगाकर फूंकने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे जल्द ही बुझा दिया।
UP News जिसके बाद भाजपाइयों ने एक बार फिर पेट्रोल से बोरी भिगाकर जला रहे थे। इसी दौरान चार कार्यकर्ता आग की चपेट में आ गए। जिससे मामूली रूप से झुलस गए। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वाले बयान को लेकर भाजपाइयों ने शनिवार को पुतला फूंकने की कोशिश की। इसी दौरान चार कार्यकर्ता इसकी चपेट में आ गए।
आपको बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया में अंतर नहीं वाले बयान के विरोध में भाजयुमो ने शनिवार को प्रदर्शन किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने चौकी चौराहे पर अखिलेश यादव का पुतला फूंका।
हरदोई : अखिलेश यादव का पुतला फूंक रहे थे भाजपाई
पुतले की आग की लपटों की चपेट में आ गए प्रदर्शनकारी
पुलिस वालों ने कंबल डालकर जैसे तैसे बुझाई आग
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#Hardoi #ViralVideo #UttarPradesh #BJP #AkhileshYadav #UttarPradeshNews #Samajwadiparty… pic.twitter.com/e4WNpYDLII — IBC24 News (@IBC24News) September 15, 2024