फलीस्तीन का झंडा लहराने के आरोप में चार पकड़े गए

फलीस्तीन का झंडा लहराने के आरोप में चार पकड़े गए

  •  
  • Publish Date - July 21, 2024 / 09:22 PM IST,
    Updated On - July 21, 2024 / 09:22 PM IST

आगरा, 21 जुलाई (भाषा) आगरा में ताजिया के जुलूस के दौरान थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली में फलस्तीन का झंडा लहराने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

धनौली में पिछले बुधवार को ताजिया जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने कथित रूप से फलस्तीन का झंडा लहराया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

मुस्लिम समुदाय ने ‘आशूरा’ के मौके पर पिछले बुधवार को पूरे देश में ताजिया जुलूस निकाले। 680 ईस्वी में इराक के कर्बला में पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन को मुहर्रम (इस्लामी महीने) की 10 तारीख को शहीद कर दिया गया था।

थाना मलपुरा प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि वीडियो के आधार पर शनिवार शाम में चार आरोपियों–फैजान, अशरफ, अलीम और अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा सं. नोमान

नोमान