अमरोहा के बाजार में भीड़ पर कार चढ़ाने के मामले में चार गिरफ्तार

अमरोहा के बाजार में भीड़ पर कार चढ़ाने के मामले में चार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 09:24 PM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 09:24 PM IST

अमरोहा (उप्र), 10 सितंबर (भाषा) अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में एक साप्ताहिक बाजार में मामूली बात पर भीड़ पर कथित रूप से कार चढ़ाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को गाड़ी के चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान ऋतिक, दीपांशु, शिवम और देवेंद्र के रूप में हुई है, जो सभी शाहबाजपुर डोर के निवासी हैं।

अधिकारी ने कहा कि घटना में शामिल वाहन को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, हादसे का एक वीडियो क्लिप सामने आया है जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई।

गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर डोर के एक साप्ताहिक बाजार में रविवार शाम को हुई इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए, लेकिन उनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है।

धनौरा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्वेताभ भास्कर ने बताया कि शाहबाजपुर डोर गांव में साप्ताहिक बाजार में दो समूहों के बीच विवाद के दौरान भीड़ पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि जब कार बाजार में पहुंची तो वाहन सवारों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया।

भास्कर ने बताया, ‘इसके बाद मची अफरातफरी में चालक ने भीड़ पर कार चढ़ा दी जिससे कुछ लोग घायल हो गए।’

पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों ने वाहन का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे लोग भाग निकले। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान