सोनभद्र, 18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में ईद-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक नारे लगाने और माहौल को बिगाड़ने के आरोप में बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 16 सितंबर को बीजपुर इलाके में ईद-मिलाद-उन-नबी के जुलूस में कुछ लोगों ने विवाद पैदा करने के इरादे से ‘सिर तन से जुदा’ के भड़काऊ नारे लगाए। किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने बीजपुर के रहने वाले परवेज सिद्दीकी (25), मंसूर (26), तौकीर (24) और अनवर (27) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा, ”चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया गया।”
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत