Forced sex with wife : पत्नी की मनाही और नाराजगी को नहीं समझना और उसके साथ जबरदस्ती सेक्स की कोशिश करना एक पति को खासा भारी पड़ गया। गुस्से से तिलमिलाई पत्नी ने उसकी जीभ ही काट ली। इस घटना के बाद लहूलुहान पति को फ़ौरन अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया हैं।
Forced sex with wife : हैरान कर देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश का हैं। यहाँ राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक पति को जबरन सेक्स करने की सजा अपनी जीभ कटाकर चुकानी पड़ी। अस्पताल में भर्ती पति ने बताया की उसकी पत्नी कुछ वक़्त से मानसिक तौर पर बीमार चल रही हैं। बीती रात जब वह उसके पास गया और उसके साथ संबंध बनाने का प्रयास किया तो उसने मना किया. बावजूद वह उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इसी दौरान गुस्से बीवी ने उसके जीभ को काट लिया। इस घटना के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
Forced sex with wife : पुलिस ने इस बारे में बताया हैं की आरोपी पत्नी के विरुद्ध भादवि की धारा 326 के तहत मामला कायम लिया गया हैं। पीड़ित के बयान के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। पति ने किन परिस्थितियों में जोर जबरदस्ती की यह भी पता लगाया जायेगा। हालांकि इस बात की आशंका काम है की घायल पति अपनी पत्नी के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई चाहे।
Read more : इस बार गजलक्ष्मी योग पर इन राशियों के लिए बन रहे शुभ संयोग, जातकों को चारों ओर से होगी धन-धान्य की प्राप्ति