बहराइच हिंसा के पांच संदिग्ध मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बहराइच हिंसा के पांच संदिग्ध मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 04:08 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 04:08 PM IST

बहराइच (उप्र), 17 अक्टूबर (भाषा) बहराइच हिंसा मामले में पांच संदिग्धों को बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें दो को गोली लगी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी कथित तौर पर नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश के बहराइच से लगती है।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने एक समाचार चैनल को बताया, ‘पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।’

मुठभेड़ के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे गोलीबारी और गोली लगने की सूचना मिली है।’

यश ने कहा कि बहराइच में एक व्यक्ति की हत्या और उसके बाद हुई हिंसा के मामले में जांच कर रही बहराइच पुलिस ने पहले ही नेपाल में एक आरोपी के लिंक की पुष्टि कर ली है।

गत रविवार को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान एक पूजा स्थल के बाहर तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर जिले की महसी तहसील के महाराजगंज में हिंसा भड़क उठी थी।

पुलिस के अनुसार हिंसा में गोली लगने से 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई और गुस्साई भीड़ ने कई घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों और वाहनों को आग लगा दी।

भाषा सं मनीष जफर पवनेश वैभव

वैभव