Smack worth 1.5 crore seized, 5 including 2 women arrested

डेढ़ करोड़ की स्मैक जब्त, 2 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

बरेली में डेढ़ करोड़ की स्मैक बरामद, दो महिलाओं समेत पांच तस्कर गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: September 2, 2021 1:09 am IST

Up smugglers News Hindi

बरेली (उत्तर प्रदेश), दो सितंबर (भाषा) बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में अलग अलग स्थानों से दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की है।

पढ़ें- मॉडल के तौर पर करियर की शुरुआत, कई धारावाहिकों में किए काम..‘बालिका वधू’ से मिली थी लोकप्रियता

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बृहस्पतिवार को बताया कि बरेली जिले में चल रहे स्मैक तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस ने बुधवार रात अलग—अलग स्थानों से एक किलो 285 ग्राम स्मैक और एक लाख 15 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं।

पढ़ें- तीसरी लहर के संकेत, 47,092 नए केस, 509 और लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि बुधवार रात फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में एक कॉलेज के सामने वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने संभल के नखासा क्षेत्र के मोहल्ला खग्णू सराय निवासी यासीन खां और उसकी पत्नी शन्नो तथा रबर फैक्टरी कॉलोनी में अजहरी मस्जिद के पास रहने वाली कुलसुम को पकड़ा।

पढ़ें- बिग बॉस विनर रहे बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत

तीनों के पास से 770 ग्राम स्मैक और एक लाख 15 हजार रुपये सहित एक बाइक व दो मोबाइल बरामद हुए।

 

 
Flowers