सीतापुर : UP Crime News : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां युवक ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। एक साथ परिवार के 6 सदस्यों की मौत की खबर सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
UP Crime News : मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की है। यहां एक युवक ने मां, पत्नी और बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। युवक ने पहले अपनी मां को गोली मारी फिर हथौड़े से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इतना करने से युवक का दिल नहीं हरा तो उसने अपने तीन बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया, जिससे बच्चों की भी मौत है। परिवार के पांच लोगों की हत्या करने के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची रो शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया है।
भक्ति के नाम पर ‘दिखावा’ करती है भाजपा : सपा…
4 hours agoसपा ने आयोग से मांगी उपचुनाव में हारी हुई सीटों…
4 hours ago