लखनऊ: Five IAS officers transferred उत्तर प्रदेश में इस समय तबादला का दौर जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बार फिर पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। शासन ने इस बाबत में आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, मेरठ और बरेली में नए मंडलायुक्त की तैनाती की गई है।
Five IAS officers transferred आईएएस सेल्वा कुमार मंडलायुक्त मेरठ, सारिका मोहन मंडलायुक्त बरेली, पूजा यादव सीडीओ रायबरेली, आनंद वर्धन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एसीईओ और प्रभाष कुमार सीडीओ रायबरेली अब नोएडा अथॉरिटी में एसीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे।