सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में एक युवक ने कथित तौर पर एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कुतुबशेर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक जून को सरसावा थाना क्षेत्र के कुंडी के अंशुल ने उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला- फुसलाकर अपहरण कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया और उसकी तलाश शुरू कर दी।
Read More : All School Closed: इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
जैन ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एक पेट्रोल पंप के पास से अंशुल को गिरफ्तार कर लिया और अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता की बरामदगी के बाद यह सामने आया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और पॉक्सो अधिनियम के प्रावधान जोड़े गये।