Fatehpur Crime News: बीमा राशि पाना चाहता था बेटा, मां को उतारा मौत के घाट, चप्पल ने खोला राज

Fatehpur Crime News पहले कराया मां का 50 लाख का बीमा, फिर बेटे ने गला घोंटकर कर दी हत्या, बोरे में भरकर नदी किनारे फेंका शव

  •  
  • Publish Date - February 22, 2024 / 02:58 PM IST,
    Updated On - February 22, 2024 / 03:02 PM IST

Fatehpur Crime News: फतेहपुर। बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपया, ये कहावत तो आपने कभी न कभी सुनी ही होगी लेकिन उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक युवक ने इस कहावत को सही कर दिया है। यूपी के फतेहपुर जिले से बड़ी शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां पैसों के लालच में कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पिता ने शंका चलते नदी किनारे पहुंचा। जिसके बाद पिता ने ही अपने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Fatehpur Crime News: दरअसल कातिल बेटे ने अपनी मां का गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद बेटे ने लाश को बोरे में भरकर यमुना नदी के किनारे फेक दिया। ऐसा उसने 50 लाख रुपए के लिए किया। बेटा अपनी मां के बीमा के 50 लाख रुपए हथियाना चाहता था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतिका की पति घर पहुंचा और पत्नी न दिखने पर अपने बेटे से पूछा। तो बेटे ने मां के मायके जाने की बात कही, लेकिन पिता को उसकी इस बात पर भरोसा नहीं हुआ।

Fatehpur Crime News: पति का शक तब गहराता गया जब उन्होंने अपनी पत्नी की चप्पल घर में देखी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि बिना चप्पल के महिला घर से कैसे बाहर जा सकती है। इसके बाद आस पड़ोस में पूछताछ करने के बाद पता चला कि कातिल बेटा दोपहर में एक भारी बोरा ले जाता हुआ मंदिर की ओर जाता दिखाई दिया था। तलाशी के बाद जैसे ही बोरा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी।

Fatehpur Crime News: सूचना के बाद यमुना नदी के किनारे बने टीले के पीछे पहुंची पुलिस ने जैसे ही बोरे को खोला तो उसमें उसी महिला का शव मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामें के लिए भेजा साथ ही मृतिका के पति के बयान के आधार पर आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पिता का कहना है कि बेटे ने मेरा और मेरी पत्नी का 50- 50 लाख का बीमा कराया था। उसी बीमा की रकम को हासिल करने के लिए मां की हत्या की गई है।

Fatehpur Crime News: आगे उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं है जब पैसों के लिए उसने ऐसा काम किया हो इससे पहले भी वह चाचा के घर से जेवरात गायब कर चुका है। मां की बीमा पॉलिसी के कागज हिमांशु ने अपने पास ही रखे थे। पॉलिसी में नॉमिनी बेटा ही था। फिलहाल, पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल बेटा फरार है उसकी तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- Political Party Condom: यहां मिल रहा पॉलिटिकल फ्लेवर्ड कंडोम, प्रचार का अनोखा तरीका आजमा रही पार्टियां

ये भी पढ़ें- Best Time to Study: एग्जाम टाइम पर पढ़ाई का न ले स्ट्रेस, इस समय पढ़ी गई चीज हमेशा रहती है याद, जानें पढ़ने का सही समय

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें