Firing on school bus in Amroha Latest News

Firing on School Bus : स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव.. चीखते-चिल्लाते नजर आए बच्चे, मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी, जांच जारी

गोलियां और पत्थर बरसते देख वैन में सवार स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई!Firing on school bus in Amroha Latest News

Edited By :   Modified Date:  October 25, 2024 / 10:58 AM IST, Published Date : October 25, 2024/10:58 am IST

अमरोहा। Firing on School Bus : दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल की दीवार में बम विस्फोट की गुत्थी सुलझी नहीं थी कि अब यूपी के अमरोहा से स्कूल बस में फायरिंग का मामला सामने आया है। अमरोहा में आज स्कूल वैन पर फायरिंग और पथराव किया गया। 4 अज्ञात युवकों ने दहशत फैलाई। गोलियां और पत्थर बरसते देख वैन में सवार स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई। वहीं हमला होते देखकर ड्राइवर ने वैन भगा ली। वैन में कक्षा 4 के बच्चे सवार थे।

read more : Mayor Pushyamitra Bhargava Video : इंदौर महापौर के वायरल वीडियो पर मचा बवाल.. अधिकारियों को व्यापारियों पर कार्रवाई न करने की दी नसीहत, कांग्रेस उठाए सवाल 

ये है पूरा मामला

Firing on School Bus : ये घटना के अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र की है। बताया जा शुक्रवार सुबह स्कूल बस ड्राइवर मॉन्टी बच्चों को स्कूल की ओर ला रहा था, तभी रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने बस के आगे बाइक लगा और गाड़ी रोककर तमंचे से हमला किया, जिसके बाद मॉन्टी बस को लेकर तेजी से भागा, इस बस में 28 स्कूली बच्चे सवार थे। गनीमत ये रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई, जिसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है।

 

जांच में जुटी पुलिस

बच्चों में डर और दहशत फैली हुई है। उनके अभिभावक भी डरे हुए हैं। वे बच्चों पर फायरिंग की खबर मिलते ही स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को संभाला। ड्राइवर ने रास्ते में ही पुलिस और स्कूल प्रिंसिपल को फोन कर दिया था। हालांकि फायरिंग और पथराव में किसी बच्चे के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन वैन डैमेज हुई है। पुलिस ने वैन को जब्त करके हमले की जांच शुरू कर दी है। जिस इलाके में फायरिंग हुई, वहां लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो