Today News Live Update 15 November: Fire broke out in New Delhi-Darbhanga Express: इटावा में बुधवार को चलती नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में आग लग गई। ट्रेन का 1 जनरल कोच पूरी तरह जल गया। मिली जानकारी के अनुसार 3 कोच आग की चपेट में आएं है। चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ। बताया जा रहा है उस समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी के बीच थी। बोगी में क्षमता से दोगुना यात्री सवार थे। फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है आग बुझाने और लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 17 नवंबर को होनी है। जिसके लिए आज शाम को चुनावी शोरगुल थम गया है। अब शाम 6 बजे के बाद कोई उम्मीदवार या राजनीतिक दल प्रचार के लिए जुलूस या सभाएं नहीं होगी। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज दम दिखाया। छिंदवाड़ा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित किया। वहीं, सचिन पायलट सिंधिया के गढ़ में चुनावी सभा की। 17 नवंबर को एमपी में पहले चरण और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव होना है। इसके लिए चुनावी शोरगुल थम गया है। अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार कर सकते है।
छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। ऐसे में आज प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन प्रदेश में दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के बेमेतरा और बलौदा बाजार में चुनावी सभा लेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बलोदाबाजार पहुंच चुके हैं। थोड़े ही देर में वे सभा को संबोधित करेंगे।
Today News Live Update 15 November: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच चुके हैं। वे साजा में सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद वे जांजगीर-चांपा और कोरबा विधानसभा सीटों पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा आज बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा अंबिकापुर में रैली करेंगे। इसके अलावा अनुराग ठाकुर और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रोड-शो और रैलियां करेंगे।