महोबा (उत्तर प्रदेश), 21 मार्च। fire in bank: महोबा जिले के कबरई कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में सोमवार को अचानक आग लग जाने तमाम दस्तावेज और अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी।
fire in bank: नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सिटी) रामप्रवेश राय ने बताया कि कबरई कस्बे में एसबीआई शाखा में सोमवार करीब 11 बजे अचानक आग लग गयी जिसमें सभी दस्तावेज और कंप्यूटर जल गए।
read more: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता भारत में मुसलमानों की हत्याओं पर भी फिल्म बनाएं : आईएएस अधिकारी
उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। अभी तक नकदी जलने की सूचना नहीं मिली। बैंक अधिकारी इस घटना की पड़ताल कर रहे हैं।
सीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।