सोनभद्र में एनसीएल कर्मचारी से 2.27 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज

सोनभद्र में एनसीएल कर्मचारी से 2.27 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज

सोनभद्र में एनसीएल कर्मचारी से 2.27 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: April 2, 2025 / 05:38 pm IST
Published Date: April 2, 2025 5:38 pm IST

सोनभद्र (उप्र), दो अप्रैल (भाषा) सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना इलाके में काम करने वाले नेशनल कोल फील्ड लिमिटेड (एनसीएल) के एक कर्मचारी ने 2.27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस की साइबर अपराध शाखा में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, एनसीएल कर्मचारी युगल किशोर तिवारी ने पुलिस में दर्ज कराई गयी शिकायत में आरोप लगाया कि 13 जनवरी 2025 को उनके व्हॉट्सएप पर एक लिंक आया जिसके जरिए उनसे एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराया गया। शिकायत के अनुसार ऐप डाउनलोड करने के बाद उन्हें दो डीमेट खातों का नंबर प्राप्त हुआ, साथ ही उन्हें शेयर खरीदने और बेचने पर मुनाफा होने के प्रति आश्वस्त किया गया।

संबंधित संचालकों के भरोसे पर उन्होंने और उनकी भतीजी ने कई बार में कुल दो करोड़ 27 लाख रुपये उक्त खातों में हस्तांतरित किए। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का पता चला।

 ⁠

साइबर प्रकोष्ठ के प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पूरा मामला शेयर बाजार में निवेश के बहाने ठगी का है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने साइबर प्रकोष्ठ में मंगलवार को शिकायत दर्ज कर ली है तथा मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में